केजरीवाल का डेंगू के खिलाफ जंग लड़ने का आह्वान
केजरीवाल ने अपने आवास पर अपने घर में पानी के ठहराव वाले स्थानों को देखा और वहां से रुका हुआ पानी साफ किया।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू तथा चिकनगुनिया के खिलाफ एक सप्ताह पहले शुरू किए गये ‘दस सप्ताह, दस बजे, दस मिनट’ अभियान के तहत आज अपने घर में पानी के ठहराव के स्रोतों की सफाई कर डेंगू से मुक्ति के लिए इस मिशन में शामिल होने का आह्वान किया।
केजरीवाल ने अपने आवास पर अपने घर में पानी के ठहराव वाले स्थानों को देखा और वहां से रुका हुआ पानी साफ किया। इस संबंध में उन्होंने ट्वीटर पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की और दिल्ली की जनता से इसी तरह से अपने घरों में पानी के ठहराव वाले स्थानों को साफ करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि यदि जनता जागरूक होकर काम करेगी तो डेंगू पर आसानी से जीत हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ यह जंग है और इसके लिए दिल्ली के हर नागरिक को ‘दस सप्ताह, दस बजे, दस मिनट’ अभियान में शामिल होना है और दस मिनट अपने घर में ठहरे हुए पानी को साफ करने के लिए देने हैं।
मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दिल्ली के लोगों के साथ ही अपनी सरकार के मंत्रियों तथा सभी विधायकों से अनुरोध किया कि वे दस सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं ताकि डेंगू से दिल्ली की जनता को मुक्ति मिल सके।
उन्होंने कहा था कि यह कार्यक्रम दस सप्ताह तक चलेगा तथा हर दिन सुबह दस बजे दस मिनट तक लोगों के घरों तथा आसपास के इलाकों में ठहरे पानी को साफ करने का काम करना है। उन्होंने कहा कि मच्छर जल जमाव के कारण पैदा होता है इसलिए सबसे पहले पानी को कहीं भी जमा नहीं होने दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू तथा चिकनगुनिया से रोकथाम आवश्यक है और इसके लिए जनता में जागरूगता पैदा किए जाने की आवश्यकता है।


