मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, इस्तीफे के बाद होगी विधायक दल की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इस्तीफे के बाद 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी। 12 बजे नए सीएम का ऐलान होगा, अरविंद केजरीवाल 4.30 बजे LG को इस्तीफा सौंपेंगे

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इस्तीफे के बाद 11.30 बजे विधायक दल की बैठक होगी। 12 बजे नए सीएम का ऐलान होगा, अरविंद केजरीवाल 4.30 बजे LG को इस्तीफा सौंपेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को एक सभा में अपने पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया था। केजरीवाल आज यानी 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा क्योंकि केजरीवाल के इस्तीफे से पहले दिल्ली में नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। केजरीवाल किसके हाथों में दिल्ली की कमान सौंपेंगे। इसके लिए आप विधायक दल की बैठक भी बुला ली गई, जिस बैठक में किसके नाम पर मुहर लगती है। इसे लेकर बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत के नाम बताए जा रहे हैं। तो एक चौंकाने वाला नाम कुलदीप कुमार का भी है।
बता दें कि आतिशी को दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे ताकतवर नेता माना जाता है और कई मंत्रालयों का प्रभार भी आतिशी के ही ज़िम्मे आता है। वहीं सौरभ भारद्वाज भी पार्टी के पुराने वफादार और केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं जबकि हरियाणा चुनाव के चलते कैलाश गहलोत पर भी दांव लगाया जा सकता है क्योंकि गहलोत जाट समुदाय से आते हैं लेकिन इस सबके बीच एक नाम जिसको लेकर चर्चा सबसे गर्म है वो नाम है कुलदीप कुमार। कुलदीप कुमार पार्टी का दलित चेहरा हैं और इसका फायदा आम आदमी पार्टी को हरियाणा के साथ साथ दिल्ली चुनावों में भी फायदा मिल सकता है। वहीं केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह या राङव चड्ढा जैसे नाम इस रेस में शामिल नहीं हैं। केजरीवाल के इस ऐलान से कुलदीप कुमार के सीएम बनने की संभावना और पुख्ता होती हुई दिखाई दे रही है।


