Top
Begin typing your search above and press return to search.

'दिल्ली विधानसभा में सोमवार को विश्वास मत प्रस्ताव लाएगी AAP,' बोले केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को विश्वास मत प्रस्ताव लाएगी AAP, बोले केजरीवाल
X

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन में विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। इससे पहले सदन को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि दिल्ली में 'आप' की सरकार गिराने के लिए सभी राष्ट्र विरोधी ताकतें इकट्ठी हो गई हैं। यही कारण है कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री है अपना बहुमत दिखाने के लिए विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था, "ऑपरेशन लोटस सत्ता हथियाने का ऑपरेशन है। ये लोग देश में अभी तक गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, मध्यप्रदेश, बिहार, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय की सरकारें गिरा चुके हैं।"

उन्होंने कहा है, "सारी राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मिलकर एक षड्यंत्र रचा कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए। इनकी सोच है कि जब तक दिल्ली की सरकार को खत्म नहीं करेंगे, तब तक ये इसी तरह से अच्छा काम करते रहेंगे। इसलिए राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं।"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "जब इनका दांव नहीं चला, तो ये हमारे विधायकों के पास गए। अभी तक मेरे पास 12 विधायक उनकी शिकायत कर चुके हैं। ये लोग एक-एक विधायक के पास जाकर कहते हैं कि 20-20 करोड़ रुपये ले लो और हमारे साथ आ जाओ। और दो-चार को लाओगे, तो तुम्हें 25 करोड़ देंगे, नहीं तो जैसे मनीष सिसोदिया का हाल किया, वैसे ही तुम्हारा भी हाल करेंगे। तुम्हारे ऊपर एफआईआर करेंगे और सीबीआई, ईडी छोड़ देंगे। लेकिन हमारा कोई विधायक नहीं टूटा। ये लोग अभी तक हमारे एक भी विधायक को नहीं तोड़ पाए।"

उन्होंने कहा, "मुझे पता चला है कि ये लोग हमारे 40 विधायकों को तोड़ना चाहते हैं और 20-20 करोड़ रुपये एक-एक को देंगे। ऑपरेशन लोटस-दिल्ली के नाम से इनका यह पूरा ऑपरेशन है। 20-20 करोड़ के हिसाब से ये 800 करोड़ रुपये कहीं रखे हुए हैं। सब पूछ रहे हैं कि ये 800 करोड़ रुपये कहां हैं और किसके हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "एलजी साहब ने अब स्कूलों की भी जांच शुरू कर दी है। इनका मूल उद्देश्य हमारे सारे काम को रोकना है। ये चाहते हैं कि दिल्ली के स्कूल रुक जाएं, अस्पताल रुक जाएं, जितने अच्छे काम हो रहे हैं, वो सारे रुक जाएं।"

सीएम केजरीवाल ने कहा, "लोग समझ रहे हैं और कह रहे हैं कि गुजरात चुनाव की वजह से यह सब हो रहा है। गुजरात में जैसे-जैसे हमारा ग्राफ बढ़ता जा रहा है, गुजरात भाजपा में पागलपन छाता जा रहा है। सच ये है कि गुजरात के लोग इन लोगों से दुखी हो चुके हैं। गुजरात में पूरे के पूरे गांव आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ते जा रहे हैं। किसी ने सोचा भी नहीं था। लोग तो कहते थे कि गुजरात इनका गढ़ है। मगर अब इनका कोई गढ़ नहीं है, गुजरात में इनका किला ढह रहा है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it