दिल्ली सचिवालय के बाहर से केजरीवाल की वैगनआर चोरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगन आर गाड़ी आज दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हाे गयी

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीली वैगन आर गाड़ी आज दिल्ली सचिवालय के बाहर से चोरी हाे गयी। पुलिस के अनुसार गाड़ी चोरी होने की एफआईआर आईपी स्टेट थाने में दर्ज करायी गयी है।
श्री केजरीवाल की यह गाड़ी आम आदमी से उनके जुड़ाव का प्रतीक मानी जाती थी। मुख्यमंत्री बनने के पहले से ही श्री केजरीवाल इस गाड़ी का इस्तेमाल करते रहे थे।
हालांकि फिलहाल यह गाड़ी उनकी पार्टी की मीडिया संयोजक वंदना सिंह द्वारा इस्तेमाल की जा रही थी। वंदना सिंह ने ही पुलिस में गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
साल 2014 में श्री केजरीवाल ने अपनी यह कार रोहतक में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन जयहिंद को चुनाव प्रचार के लिए दी थी क्योंकि उनके पास उस वक्त कोई गाड़ी नहीं थी।
श्री केजरीवाल कयी मौको पर इस गाड़ी का इस्तेमाल करते रहे थे। यह गाड़ी जनवरी 2013 में उन्हें ब्रिटेन में रहने वाले उनके एक समर्थक कुंदन शर्मा ने भेंट में थी।


