मुख्यसचिव के 'न’ पर केजरीवाल ने उन्हें बताया भाजपा का जासूस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के अधिकारियों के बीच एक बार फिर से तकरार बढ़ गई है और ताजा मामला दिल्ली के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी का है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के अधिकारियों के बीच एक बार फिर से तकरार बढ़ गई है और ताजा मामला दिल्ली के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी का है। केजरीवाल ने कुट्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्य सचिव भाजपा के जासूस की तरह काम कर रहे हैं।
दरअसल मेट्रो किराया बढ़ोत्तरी पर दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव से पूरे मुद्दे पर जांच का आदेश जारी करने को कहा था। मुख्य सचिव ने इससे इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री को जब यह नागवार गुजरा तो उन्होंने मुख्य सचिव को तलब कर दिया और मुख्यमंत्री के आवास पर मुख्यसचिव ने फिर मना कर दिया।
इसके बाद तो मुख्यमंत्री आग बबूला हो उठे और उन्होंने मुख्य सचिव को भाजपा के जासूस की तरह काम करने वाला अधिकारी बता दिया। हालांकि इससे पहले भी मुख्यमंत्री मुख्यसचिव एमएम कुट्टी पर निशाना साध चुके हैं। इसी महीने गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मुख्य सचिव एमएम कुट्टी से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा था कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में आप क्यों नहीं आए। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
हालांकिइसके बाद तय है कि मुख्यसचिव को लेकर फिर से केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार में ठन सकती है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यसचिव कई मौकों पर केजरीवाल सरकार के फैसलों पर अपनी राय जता चुके हैं। पूरे मामले में एक अधिकारी मानते हैं कि जिस बैठक में खुद मुख्य सचिव शामिल रहे हों और उसी के खिलाफ जांच के आदेश भला कैसे संभव है। मुख्यमंत्री जरूर कह रहे हैं कि अधिकारी चुनी हुई सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं।


