जीएसटी पर व्यापारियों से मिलेंगे केजरीवाल
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक 9 और 10 नवम्बर को गोवाहटी में होने जा रही है

नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक 9 और 10 नवम्बर को गोवाहटी में होने जा रही है।
हमने बार बार कहा है टैक्स कम होना चाहिए और अभी तक करीबन 22 फैसले दोबारा लागू किए गए हैं। सभी मसलों पर व्यापारियों को कई परेशानियां हो रही हैं और इसे देखते हुए कल मुंख्यमंत्री और मैं करीब ढाई सौ व्यापारियों के साथ जीएसटी और सीजीएसटी के अधिकारियों को लेकर मीटिंग करेंगे। इसके मुताबिक मुद्दों को जीएसटी मीटिंग में रखा जाएगा।
उन्होने आरोप लगाया किअभी तक जीएसटीएन सक्रिय नहीं हुआ है। वहीं दो लाख रूपए करोड़ रूपए व्यापारियों के पड़े हुए हैं जिससे व्यापारियों को समस्या हो रही है। व्यापारियों को कम से कम दिक्कतें हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं व इन मुद्दों को भी परिषद की बैठक में उठाएंगे।
'महंगाई के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार'
दिल्ली में सब्जियों के बढ़ते दामों पर भारतीय जनता पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों में प्याज एवं टमाटर दक्षिण के राज्यों से आता है और इस वर्ष उन राज्यों में भारी वर्षा में फसल नष्ट हुई है।
इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सरकार के तहत आने वाले आपूर्ति विभाग ने दिल्ली में प्याज एवं टमाटर की आपूर्ति के लिए कोई व्यवस्था नहीं की।


