केजरीवाल जिद्दी हो सकता है हिंसक नहीं, हम मारपीट नहीं करेंगे: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां आज अपनी चुप्पी तोड़ी वहीं दास कैडर के पदाधिकारी अब अलग थलग पड़ गए

दास कैडर के कर्मियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात...
नई दिल्ली, 7 मार्च (देशबन्धु)। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां आज अपनी चुप्पी तोड़ी वहीं दास कैडर के पदाधिकारी अब अलग थलग पड़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने आज कहा कि केजरीवाल जिद्दी हो सकता है, हिंसक नहीं। उन्होंने कहा कि हम लोग हिंसा कभी नहीं करेंगे, मारपीट कायर लोग करते हैं और केजरीवाल कायर नहीं है। अपने लोगों से क्यों मारपीट करेंगे? आपस में लड़ लेंगे, झगड़ लेंगे लेकिन हम मारपीट क्यों करेंगे?
बता दें कि अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री आवास में विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाया था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टिï भी हुई थी। आज दास व स्टेनो कैडर अधिकारियों ने गतिरोध के बीच रिस्ट्रक्चरिंग मामले पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने मुख्यमंत्री व अधिकारियों के बीच बातचीत से हल पर बल देते हुए कहा कि हमारा संघर्ष बहुत पुराना है और हमारे लिए मुख्य सचिव का सम्मान भी सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के लिए 22 फरवरी से आंदोलन शुरू करना था लेकिन अचानक मुख्य सचिव के साथ हुई अभद्रता व हमले की घटना से सब स्तब्ध रह गए और सभी आहत थे, हम भी इंसानियत के नाते खड़े हुए और मैंने सबसे आगे बढ़कर कर्मचारियों की डिग्निटी के सवाल पर कड़ा विरोध किया।
डीएन सिंह ने अपनी फजीहत होते देख लंबा चौड़ा बयान देकर कहा कि हम आंदोलन में हम सबसे आगे थे। इंसानियत के नाते ही मैं मुख्यमंत्री की माता के बीमार होने पर उनके आवास पर गया। उन्होंने कहा कि आज हमने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है कि वे डिग्निटी की सुरक्षा की गारंटी दें और ऐसे प्रावधान करायें जिससे सब कर्मचारी निर्भय वातावरण में काम करें। दूसरी ओर आज भी अधिकारियों की एसोसिएशन के ज्वाइंट फोरम ने मौन रखकर विरोध जताया और दोहराया कि जब तक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री लिखित माफी नहीं मांग लेते तब तक यह विरोध जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्टï कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि मामला शांत हो गया है तो बता दें कि विरोध जारी रहेगा। वहीं देर शाम को डीएन सिंह को एसोसिएशन ने आपात बैठक कर कारण बताओ नोटिस थमा दिया।


