केजरीवाल दिल्ली के लोगों को कर रहे हैं गुमराह : कांग्रेस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सब लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह करते हुए प्रचार कर है

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सब लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने का आग्रह करते हुए प्रचार कर है जबकि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वैक्सीन खत्म होने और टीकाकरण केंद्र बंद करने की बात कह कर लोगों को गुमराह कर रहे है।
चौधरी कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री केजरीवाल बड़े-बड़े विज्ञापन के जरिए एक तरफ तो दिल्ली को जनता से सवाल कर रह है कि ‘वैक्सीन लगवाई क्या’ तो दूसरी तरफ श्री सिसोदिया कर रहे है कि एक जुलाई से अधिकतर वैक्सीनेशन सेन्टरों को वैक्सीन की कम के चलते बंद करना पड़ेगा। उनका कहना है कि दिल्ली में वैक्सीन की आपूर्ति लगभग खत्म है जबकि 21 जून से केन्द्र सरकार देश में निर्मित 75 प्रतिशत वैक्सीन खरीद कर राज्यों को उपलब्ध कराने की बात करती है लेकिन केजरीवाल और भाजपा दोनों टीका उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो गए है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले आठ दिनों में मात्र 12.22 लाख वैक्सीन लगाई है। दिल्ली में अब तक 75.43 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है जिनमें दोनो डोज़ लेने वाले लोगों की संख्या मात्र 17 लाख है। इसका मतलब यह हुआ कि साढ़े पांच महीनों में दिल्ली सरकार महज़ दो प्रतिशत लोगों को भी दोनों डोज नहीं लगा पाई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों लोगों को वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की जगह अपने चेहरे चमकाने में और झूठे प्रचार पर पैसा अधिक खर्च कर रही हैं। टीका उपलब्ध कराए बगैर भाजपा और आप रिकार्ड वैक्सीनेशन का दावा कर रहे है मगर इन दोनों दलों का यह दावा केवल अपनी राजनीति चमकाने की मंशा से किया जा रहा है।


