केजरीवाल सरकार को एलजी से झटका
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल को ज़ोरों का झटका देते हुए मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह अाप पार्टी से सरकारी विज्ञापनों में केजरीवाल और पार्टी को प्रोजेक्ट करने के लिए 97 करोड़ रुपये वसूले
नई दिल्ली। विज्ञापनों और पोस्टरों के ज़रिए दूसरे प्रदेशों में अपने कामों का गुणगान करना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ गया। दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल को ज़ोरों का झटका धीरे से देते हुए मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह आम आदमी पार्टी से सरकारी विज्ञापनों में अरविंद केजरीवाल और पार्टी को प्रोजेक्ट करने के लिए सत्तानवे करोड़ रुपये वसूलें।
उप राज्यपाल का कहना है कि दिल्ली सरकार के विज्ञापनों में सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। दिल्ली सरकार पर आरोप है कि उन्होंने टैक्स पेयर्स के पैसे का गलत इस्तेमाल किया। दरअसल पिछले दिनों नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पब्लिसिटी पर जो 526 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वह पार्टी को प्रमोट करने के लिए था, न कि सरकार के।
विभिन्न अखबारों, एजेंसियों में दिए गए इन विज्ञापनों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर का प्रयोग किया गया था। बैजल ने न सिर्फ मुख्य सचिव से धन की उगाही करने को कहा है, बल्कि इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद AAP पर ‘जनता के धन का दुरुपयोग’ करने का आरोप लगा था।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा था दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में विज्ञापन पर खर्च की जा रही धनराशि पूर्व की सरकारों की तुलना में साढ़े 14 गुना अधिक है।
गाइडलाइन


