बवाना में केजरीवाल ने एक माह में गलियों, सड़कों को बनाने का दिया आश्वासन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बवाना इलाके में जब पहुंचे तो उन्होंने सड़कों, गलियों की बुरी हालत देखकर कहा कि जिसे आपने वोट देकर जिताया वह धोखा देकर भाग गया
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बवाना इलाके में जब पहुंचे तो उन्होंने सड़कों, गलियों की बुरी हालत देखकर कहा कि जिसे आपने वोट देकर जिताया वह धोखा देकर भाग गया और उसने मुझे कभी नहीं बताया कि यहां इतना बुरा हाल है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि यहां की सभी गलियां, सड़कें एक माह में बनने शुरू हो जाएंगी और तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएंगी।
जब जनता ने कहा कि यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या है तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीन सप्ताह में पानी की समस्या भी दूर हो जाएगी। हालांकि उन्हें यहां कुछ महिलाओं के जहां विरोध का सामना करना पड़ा वहीं बरसात के बाद हुए जलभराव में भी फंस गए।
दूसरी ओर दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज नरेला अनाज मंडी में 4 शेड के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मंडी में शेड बनाने की मांग लंबे समय से किसान और आढ़ती करते आ रहे थे।
श्री राय ने बताया कि इससे पहले हर साल लाखों का अनाज खुले आसमान के नीचे बर्बाद हो जाता था। उन्होंने बताया कि इन शेडो का निर्माण करने में 9 करोड़ 56 लाख की लागत आएगी।
विकास मंत्री ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से देख रहा था कि किस तरह से किसान के खून पसीने की कमाई खुले आसमान के नीचे बर्बाद हो जाती है। अनाज की यह बर्बादी तो सभी को नजर आती थी लेकिन गंभीरता से प्रयास करते हुए कोई नहीं दिखा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद से ही यहां शेड बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया था। कुछ अड़चनें थीं जिन्हें दूर किया और आज अंततरू वह दिन आ गया है जब यहां एक नहीं पूरे चार शेड के निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है। अब किसान व व्यापारी की मेहनत बर्बाद नहीं होगी। गोपाल राय ने मंडी में दुकानों एवं उसके ऊपर ऑफिस बनाने के लिए लिए तीन सदस्यों की एक टास्क फ़ोर्स बनाने का भी ऐलान किया। यह टास्क फ़ोर्स दुकानों के निर्माण के लिए नगर निगम से नक्शा पास कराने एवं संवन्धित विभाग के कार्य कराने से लेकर तमाम पहलुओं को देखेगी।


