केजरीवाल पर बनी फिल्म 17 नवम्बर को होगी रिलीज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की उपहार में मिली कार चोरी होने के बाद भी एक ओर जहां सुर्खियां बटोर रही है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीले रंग की उपहार में मिली कार चोरी होने के बाद भी एक ओर जहां सुर्खियां बटोर रही है तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र भेज दिया। दूसरी ओर है कि उनकी जिंदगी पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म ''एन इन्सिगनिफिकेंट मैन’’है। अब यह फिल्म भी देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार फिल्म को 17 नवम्बर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को अमेरिका की मीडिया कंपनी वाइस लॉन्च करेगी और इसके निर्देशक खुशबू रांका एवं विनय शुक्ला हैं। यह एक राजनीतिक फिल्म है जो सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने अरविंद केजरीवाल के भारतीय राजनीतिक सफर में उनके बढ़ते कदमों को दिखाती है। इस फिल्म को अभूतपूर्व बताते हुए कंपनी ने ऐलान किया है कि अब वह फिल्म को पूरे भारत के साथ साथ विदेशों में भी रिलीज करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी करेंगे।


