आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायकों के मानदेय को बढ़ाया: केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायकों के मानदेय और मोबाइल इंटरनेट भत्ते को बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया है
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायकों के मानदेय और मोबाइल इंटरनेट भत्ते को बढ़ाकर लगभग दोगुना कर दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में आंगनवाड़ी के वर्करों के मिलने वाले मानदेय को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 9678 रुपये मासिक कर दिया गया है।
आंगनवाड़ी सहायकों का मानदेय ढाई हजार रुपये से बढाकर 4839 रुपये किया गया है। आंगनवाड़ी वर्करों को पहले मिलने वाले पांच हजार रुपये मानदेय में केन्द्र सरकार का हिस्सा 1800 रुपये और दिल्ली सरकार का 3200 रुपये होता था। मानदेय बढ़ाने के बाद केन्द्र सरकार का योगदान 1800 रुपये ही रहेगा जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से दिये जाने वाले 3200 रुपये को बढ़ाकर 7878 रुपये किया गया है।
इस प्रकार कार्यकर्ताओं को कुल 9678 मासिक मिलेगा । आंगनवाड़ी सहायकों को मिलने वाले ढाई हजार रुपये में केन्द्र सरकार का योगदान 900 रुपये और दिल्ली सरकार का 1600 रुपये था। संशोधित मानदेय में केन्द्र सरकार का हिस्सा 900 रुपये ही रहेगा जबकि दिल्ली सरकार ने 1600 रुपये को बढाकर 3939 रुपये कर दिया है।
इस तरह सहायकों को हर माह 4839 रुपये मिलेंगे । मंत्रिमंडल ने आंगनवाड़ी वर्करों और आंगनवाड़ी क्रैस वर्करों को मोबाइल इंटरनेट भत्ता पांच सौ रुपये कर दिया है। आंगनवाड़ी सहायकों को यह भत्ता ढाई सौ रुपये मासिक मिलेगा। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कई आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया था।
सिसोदिया के निरीक्षण के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंगनवाड़ी वर्करों और सहायकों से अलग-अलग मुलाकात भी की थी। केजरीवाल से इस मुलाकात में मानदेय और मोबाइल इंटरनेट भत्ते को बढ़ाने की मांग की गयी थी। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया था।


