केजरीवाल ने दिया सीसीटीवी कैमरों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजधानी के रिहायसी क्षेत्रों में डेढ़ लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग को राष्ट्रीय राजधानी के रिहायसी क्षेत्रों में डेढ़ लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
श्री केजरीवाल ने दिल्ली के रिहायशी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक की, जिसमें लोक निर्माण मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव तथा लोक निर्माण विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकार मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में अविलंब तेजी लाने तथा शीघ्र ही इस मामले को मंत्रिमंडल की बैठक में लाकर जरूरी मंजूरी हासिल करने का निर्देश दिया ताकि राष्ट्रीय राजधानी के रिहायशी क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, उसे करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाना इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और आइए इसे हम तेज करें।” उन्होंने अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रगति रिपोर्ट प्रति दिन मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।


