शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा बजट राशि आवंटित करने का फैसला: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सरकार ने राजधानी में शिक्षा आैर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिकतम बजट राशि आंवटित करने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सरकार ने राजधानी में शिक्षा आैर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिकतम बजट राशि आवंटित करने का फैसला किया है।
आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देते यह बात कही।
Q - आपने 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था जबकि इस समय दिल्ली में केवल 150 मोहल्ला क्लिनिक्स ही कार्यरत हैं,बाक़ी कब बनेंगे?
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2018
A - जो अड़चनें थीं वो दूर हो गयी हैं,अगले 8-9 माह में बाक़ी के क्लिनिक्स बनकर तैयार हो जाएँगे।#3YearsOfAAPGovernance pic.twitter.com/oFSConBUpL
उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर पर सरकार ध्यान दे रही है और इस वर्ष के अंत तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में तीन हजार अतिरिक्त बिस्तर तैयार हो जाएंगें और अगले वर्ष 2500 बिस्तरों की सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार राजधानी में निजी अस्पतालों को खोले जाने के विरोध में नहीं है।
उन्होंने कहा“ हम निजी अस्पतालों के विरोध में नहीं हैं लेकिन हम चाहते हैं कि सरकारी अस्पतालों की क्षमता में भी बढ़ाेत्तरी होनी चाहिए ताकि लोगों को निजी अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े। सरकार दिल्ली में अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार करना चाहती हैं।


