Begin typing your search above and press return to search.
केजरीवाल ने सम-विषम पर बैठक बुलाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में सम-विषम योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में सम-विषम योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु शुक्रवार को एक बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह सम-विषम योजना 13 से 17 नवंबर तक लागू रहेगी।
सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह बैठक दो बजे होगी और इसमें परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, परिवहन अधिकारीगण और कार्यक्रम के हितधारक शामिल होंगे।
दिल्ली गंभीर पर्यावरणीय समस्या से जूझ रही है, जिस वजह से सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को एक बार फिर सम-विषम योजना को लागू करने का फैसला लिया।
Next Story


