केजरीवाल ने हार देख कर चुनाव आयोग पर हमला किया: बीजेपी
भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग पर निशाना साधे जाने पर कहा कि वह अपनी हार सामने देख कर खीज मिटाने के लिये कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग पर निशाना साधे जाने पर आज तीखी प्रतिक्रिया जतायी और कहा कि वह अपनी हार सामने देख कर खीज मिटाने के लिये कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल ‘विषम दिनों’ में दिल्ली, सम दिनों में पंजाब तथा छुट्टियों में गोवा के मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले बैठे थे लेकिन जब से उन्हें उनकी हसरत पूरी नहीं हो पाने का पता चला है, वह बौखला गये हैं।
उन्होंने गोवा में जनता से कहा कि वे अन्य दलों से पैसे मांगें और उसे रख लें लेकिन वोट उनको नहीं आम आदमी पार्टी को दें। इस बात को जब चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेकर केजरीवाल को रोका तो उन्होंने पंजाब में जाकर फिर से वही बात दोहराते हुए कहा कि चुनाव आयोग को कहने दो।
उन्होंने कहा कि जो सुझाव केजरीवाल सार्वजनिक सभा में जनता को दे रहे हैं, शायद वैसा ही सुझाव वह कैबिनेट की बैठक में अपने मंत्रियों को देते हैं। तभी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के स्कैनर में आ गये हैं।
पात्रा ने कहा कि केजरीवाल ने सभी संवैधानिक संस्थाओं और उन पर आसीन लोगों पर प्रहार किये हैं। सोमनाथ भारती वाले मामले में न्यायपालिका पर हमला किया, प्रधानमंत्री और उप राज्यपाल को पता नहीं क्या -क्या बोला।
पुलिस को ठुल्ला बोला। यहां तक कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पर भी हमला बोला था। उन्हाेंने कहा कि श्री केजरीवाल चार कमरे वाले मकान में रहते हैं जिसमें एक में स्वयं वह आैर बाकी तीन में सबूत रहते हैं जो कभी बाहर नहीं निकलते।


