Begin typing your search above and press return to search.
केजरीवाल ने दी मोदी को सलाह, सोशल मीडिया पर महिलाओं को धमकाने वालों से रहें दूर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर उन लोगों से दूर रहने (अनफालो) की सलाह दी जो महिलाओं को धमकाते हैं, अपशब्द कहते हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर उन लोगों से दूर रहने (अनफालो) की सलाह दी जो महिलाओं को धमकाते हैं, अपशब्द कहते हैं।
केजरीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक ट्वीट में कहा, "सभी को महिला दिवस की बधाई। मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि महिलाओं को धमकाने और उनसे अपशब्द कहने वालों को अनफालो करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।" इससे पहले, मोदी ने महिला दिवस पर अपने संदेश में महिलाओं के अदम्य जज्बे, दृढ़ता और समर्पण को सलाम किया था।
Next Story


