शहर को साफ और सुरक्षित रखना प्राथमिकता : शर्मा
लखनऊ से लौटी महापौर को मुख्यमत्री ने 10 बिन्दूओं को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए हैं

गाजियाबाद। लखनऊ से लौटी महापौर को मुख्यमत्री ने 10 बिन्दूओं को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ में बुधवार को सभी नवनिर्वाचित मेयरों को बुलाया गया था। जहां उन्हें निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
गुरूवार को लखनऊ से लौटने के बाद महापौर आशा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 10 बिन्दुओं के तहत शहर के विकास करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने किसी भी वार्ड के साथ पार्टी के हिसाब से भेदभाव न करने की भी सलाह दी।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मिशन, पेयजल समस्या, कूड़ा निस्तारण, एलईडी लाइट, जाम मुक्त शहर और ठेली पटरी वालों को जाम वालों जगहों से हटाकर उनके पुनर्वास सहित कुल 10 बिन्दुओं को ध्यान में रखने को कहा है।
महापौर ने बताया कि लखनऊ में उन्हें मेयर के दायित्वों के बारे में नजदीक से जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप ही शहर के विकास पर ध्यान देंगी।
शहर को साफ और सुरक्षित रखना हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनकी योजनाएं सभी 100 वार्डों को ध्यान में रखकर बनेंगी। सिर्फ भाजपा पार्षदों को प्राथमिकता नही मिलेगी।


