मानसून में दवाईयों के प्रयोग में रखें सावधानी
मानसून में रोग जहां सक्रिय हो जाते हैं वहीं रोग सक्रिय होने पर आम जनमानस को दवाईयों के प्रयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए

नई दिल्ली। 'मानसून में रोग जहां सक्रिय हो जाते हैं वहीं रोग सक्रिय होने पर आम जनमानस को दवाईयों के प्रयोग में सतर्कता बरतनी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें, खुद दुकान से दवा खरीद कर न खाएं और एक्सपायर हो चुकी दवाईयों के प्रति भी जागरूकता जरूरी है।‘
सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए यह उद्गार दिल्ली भेषण विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के उपकुलपति रमेश कुमार गोयल ने व्यक्त किए। उन्होंने ज्ञानवर्धन करते हुए दवाईयों केउपयोग व दुरूपयोग केबारे में विस्तार से बताया।
वहीं कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, साकेत न्यायालय की न्यायधीश श्रेया अरोड़ा ने कानूनी सलाह व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क सेवाओं का ब्यौरा रखते हुए बताया कि प्राधिकरण गरीबों को निशुल्क सेवाएं मुहैया करवाता है और कानूनी सलाह से जीवन की कठिनाइयों को दूर करता है।
कार्यक्रम का आयोजन सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा किया गया और इस अवसर पर संविधान रचयिता डा. बीआर अंबेडकर के नाम पर बने अंबेडकर नगर के गौरव के तौर पर समाजसेवी तीर्थ राज गर्गजी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस केसंयुक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी, लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव पीआर मीणा, महामण्डलेश्वर सत्यानन्द महाराज, फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश गोयल, पूर्व पार्षद प्रवीण बंसल सहित कई गणमान्य जनों ने शिरकत की व उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद ने रंगारंग भारतीय कला की प्रस्तुतियों को भी पेश किया।


