Begin typing your search above and press return to search.
केदारनाथ व बदरीनाथ धाम यात्रा आसान बनाने के रेल लाइन का होगा विस्तार
श के प्रसिद्ध केदारनाथ व बदरीनाथ धामों का सफर आसान बनाने के लिए केन्द्र ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार कर इन धामों को रेल मार्गों से जोड़ने की योजना बनायी है

नैनीताल। देश के प्रसिद्ध केदारनाथ व बदरीनाथ धामों का सफर आसान बनाने के लिए केन्द्र ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार कर इन धामों को रेल मार्गों से जोड़ने की योजना बनायी है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने पत्रकारों को बताया कि आगामी 13 मई को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का विस्तार योजना का शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में 200 बाहरी चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी और प्रदेश में लोगों को जल्द चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिये हेली हास्पिटल सेवा शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के चेरिटेबल चिकित्सालयों से सम्पर्क साधा जा रहा है और डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में जल्द चिकित्सक लाए जाएंगे । इसके लिए महाराष्ट्र व तमिलनाडु सरकारों से बात की जा रही है।
Next Story


