अलगाववादी प्रवत्तियों का पोषण कर रहे केसीआर : कांग्रेस
कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राज्य प्रशासनिक सेवा संबंधी योजना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह (श्री राव) राज्य में अलगाववादी प्रवृत्तियों का पोषण कर रहे हैं

हैदराबाद। कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राज्य प्रशासनिक सेवा (टीएसएएस) संबंधी योजना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह (श्री राव) राज्य में अलगाववादी प्रवृत्तियों का पोषण कर रहे हैं।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष गुडुर नारायण रेड्डी ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि श्री राव कहा राज्य में विभिन्न केंद्रीय कानूनों को लागू करने में खुलेआम बाधा उत्पन्न करते रहे हैं। राज्य में भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा जैसे कई अधिनियमों का अभी तक क्रियान्वयन नहीं किया है। अब केसीआर की योजना नया राजस्व और नगर निगम अधिनियम लाए जाने की है।
उन्होंने कहा, “ केसीआर देश के संविधान पसंद नहीं करते है और तेलंगाना के लिए एक संविधान का मसौदा तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। उनकी यह प्रवृत्ति देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरनाक है तथा उनके इस तरह के कदमों पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए।”
श्री रेड्डी ने कहा कि केसीआर राज्य सरकार के उन सभी कैडर के समूह -1 और समूह -1बी के समकक्ष पदों को भरना चाहती है तथा इसीलिए तेलंगाना राज्य प्रशासनिक सेवा की स्थापना करना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर न तो प्रशासनिक सुधारों के प्रति गंभीर है और न ही प्रदेश में सुशासन दे पा रहे हैं। वह केवल उन संस्थानों और प्रक्रियाओं को खत्म करने में लगे हैं , जो लोकतंत्र का अनिवार्य हिस्सा हैं।


