IS से जुड़ने वाले कजाकिस्तान को अपनी नागरिकता से हाथ धोना पड़ेगा
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने वाले कजाकिस्तानी को अपनी नागरिकता से हाथ धोना पड़ेगा
अस्ताना। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने वाले कजाकिस्तानी को अपनी नागरिकता से हाथ धोना पड़ेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नूरसुल्तान ने कहा, "यह एक अनिवार्य उपाय है। ऐसे उपाय लोगों को आतंकवादियों संगठनों में शामिल न होने देने के लिए जरूरी हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने आईएस के चंगुल से बच कर लौटने वाले लोगों के साथ काम करने की कोशिश की लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसलिए हमने उनके लिए घर वापसी का रास्ता बंद करने का फैसला किया है।"
राष्ट्रपति ने कहा कि कजाकिस्तान से 500 से 600 लोग और पूर्व सोवियत संघ के क्षेत्रों से लगभग 5,000 लोग आतंकवादी संगठन में शामिल हुए हैं। कजाकिस्तान के कानून के अनुसार, नागरिकता से वंचित व्यक्ति को भी कजाकिस्तानी क्षेत्र में रहने का अधिकार होता है।


