आग की ढेर पर कवर्धा शहर गलियां तंग कैसे बचा जायेगा आगजनी से
कवर्धा ! कबीरधाम जिला वैसे भी अग्नि के प्रकोप मे रहा है आये दिन कहीं न कहीं आगजनी की खबरे आते ही रहती है ऐसे मे शहर के अंदर रिहायशी इलाके मे है जिनसे आमजन को खतरा है।

कवर्धा ! कबीरधाम जिला वैसे भी अग्नि के प्रकोप मे रहा है आये दिन कहीं न कहीं आगजनी की खबरे आते ही रहती है ऐसे मे शहर के अंदर रिहायशी इलाके मे है जिनसे आमजन को खतरा है। शहर में ऐसे संवेदनशील स्थानो की पड़ताल में सर्वाधिक खतरा तीन पेट्रोल पंपों से है। एक शहर के हृदय स्थल बस स्टेंड के पास सिंगनल चौक,लोहारा नाका,एवं बिलासपुर रोड़ पर स्थित है।
बस स्टेंड,होटल व लाजों की स्थिति मे यहां ज्यादा खतरे नही है, सरकार ने रायपुर, जांजगीर व रायगढ़ में हुये भीषण अग्निकांड के बाद शहर में सकरी गलियों में स्थित होटलों, रिहायसी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प, होटल व लॉज के बारे में नगरीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की हें नगर पालिका अधिकारी सुदेश सिंह ने बताया की पुलिस नगर सैनिक द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिसमे जानकारी मांगी गई है उन्हे शहर के बारे मे बताई जा रही है। विदित हें की शहर के कई इलाके तो आग की दहलीज में हैं परंतु किसी ने भी स्वंय से अपने गोदाम व होटलों का रजिस्ट्रेशन या पंजीयन नहीं कराया है और न ही कोई जानकारी नगर पालिका को दी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई इलाके आगजनी की घटना के मद्देनजर काफी खतरनाक है। ऐसे इलाकों में अगर आगजनी होती है तो न तो दमकल वहां पहुंच पायेगी और न ही कोई सुविधा लोगों को मिल पायेगी। ऐसे में इन क्षेत्रों में कभी भी कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के मुताबिक नगर के सराफा लाईऩ, मठपारा, बीचपारा, ठाकुरपारा, देंवागन पारा सहित आज भी कई ऐसी बस्तियां है जहां दमकल वाहन तो क्या एक छोटी चार पहिये वाहन को निकलने मे काफी दिक्कते होती है कई इलाके ऐसे हें जो संकरे हे या हेवी ट्रेफिक के कारण दमकल की वाहनों को हादसा हो जाने से भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इसी तरह शहर के अंदर ही अवैध रूप से कई गोदाम व फैक्ट्री संचालित हैं। जहां दमकल की वाहन का पहुंचना मुमकिन नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि शहर के कई इलाके आग की दहलीज पर हैं और कभी भी आगजनी में ऐसे जगहों पर लोगों को बचा पाना किसी मुश्किल समस्या से कम नहीं हैं।
घनी बस्ती में पेट्रोल पम्प
शहर के अंदर रिहायसी क्षेत्रों व घनी बस्तियों के बीच तीन पेट्रोल पम्प संचालित हैं। सिंगनल चौक,लोहारानाका एवं बिलासपुर रोड मे पेट्रोल पम्प संचालित हैं। नियम के अनुसार रिहायशी क्षेत्रों में पेट्रोल पम्पों का संचालन गैर कानूनी है, परंतु सारे नियमों को धता बताते हुये उन्हें पेट्रोल पम्प खोलने का लाईसेंस भी दे दिया गया है। कभी भी इन पेट्रोल पम्प में कोई बड़ा हादसा होता है तो आसपास के कई घर तबाह व बर्बाद हो सकते हैं। सरकार नगर के वासिंदों की सुरक्षा का कितना ख्याल रख पाती है। पिछले दिनों प्रदेश में हुये विभिन्न अग्नि कांड को सरकार ने गंभीरता से लिया है और नगरीय प्रशासन को एहतियात बतौर एडवाईजरी जारी की है जिसमे शहर में स्थित पेट्रोल पंपों, होटलों लाज,केमिकल्स स्टोर्स,गैस दुकानों,बारुद दुकानों, कपड़ा मार्केट की जानकारी मांगी गयी है तथा सकरी गली ऐसी सडक़ों जहां आग बुझाने के साधनों के पहुचने की दिक्कते आये को नोटिस जारी करने आग बुझाने के साधनो सिक्युरिटी के उपायों की संपूर्ण जांच के निर्देश दिए गये हैं।


