सहारनपुर में करंट लगने से कांवडिये की मौत
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में डीजे बांधने को लेकर बिजली की ईटेंशन लाइन की चपेट में आने एक एक कांवडिए की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में डीजे बांधने को लेकर बिजली की ईटेंशन लाइन की चपेट में आने एक एक कांवडिए की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रुप से झुलस गया।
पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने कहा कि नानौता इलाके के खुडाना निवासी 45 वर्षीय रामकुमार और शामली के जलालाबाद निवासी 30 वर्षीय अंकित अन्य कांवडियों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर हरिद्वार से जल लाने के लिए रवाना हुए थे।
उनकी ट्रैक्टर-ट्राली देवबंद-रूडकी मार्ग स्थित मानकी मंदिर के निकट पहुंची तो ट्राली पर बांधा गया डीजे ढीला हो गया। ट्रैक्टर रोककर रामकुमार और अंकित ढीले डीजे को बांधने लगे। इस दौरान जब वह डीजे बांधने
के लिए तार उछालने लगे तो सड़क के ऊपर से जा रही हाईटेंशन की लाईन की चपेट में आ गए। करंट लगते ही दोनों
सड़क पर जा गिरे।
मौके पर पहुंचे । दोनों कांवडियों को देवबंद चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान रामकुमार की मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि डीजे के तेज बजाने पर पाबंदी के बावजुद बड़ी संख्यां में कांवडिये वाहनों में तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले आये हैं ।
जिला प्रशासन चाहकर भी कांवडियों पर कोई कार्रवाई करने से बच रहा है। कांवड यात्रा शुरु होने से पहले डीजे को धीमी आवाज में बजाने के निर्देश दिए गये थे।


