Begin typing your search above and press return to search.
'इक्यावन' के शादी वाले सीक्वेंस में साड़ी पहने दिखाई देंगी कविता वैद
अभिनेत्री कविता वैद ने बताया कि वह टेलीविजन धारावाहिक 'इक्यावन' के शादी वाले सीक्वेंस में अपनी साड़ी पहने दिखाई देंगी

मुंबई। अभिनेत्री कविता वैद ने बताया कि वह टेलीविजन धारावाहिक 'इक्यावन' के शादी वाले सीक्वेंस में अपनी साड़ी पहने दिखाई देंगी।
धारावाहिक के मुख्य पात्र सुशील (प्राची तेहलान) और सत्या (नमिश तनेजा) शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। वहीं सत्या की दादी लीला की भूमिका निभा रहीं कविता ऑन-स्क्रीन शादी के लिए बहुत उत्साहित हैं।
कविता ने कहा, "मुझे प्राची और नमिश की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री बहुत पसंद आई और मैं आगामी शादी सीक्वेंस के लिए उत्साहित हूं। मेरा लीला का किरदार दोनों की शादी नहीं चाहता, लेकिन मैं सभी कार्यक्रमों के लिए तैयार हूं। यहां तक कि मैं शादी सीक्वेंस के लिए अपनी साड़ी पहनूंगी।"
प्राची ने बताया कि वह शादी के लिए अन्य सभी से अधिक उत्साहित हैं।
'इक्यावन' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।
Next Story


