वरिष्ठ पत्रकार गुरुवचन सिंह गौड की 28 वीं पुण्यतिथि पर स्कूल परिसर में कवि सम्मेलन का किया आयोजन
बुलंदशहर आज जनपद के गाँव पिपाला इगलासपुर के महबूब इंटर कॉलेज में निडर ,निष्पक्ष व ईमानदार व किसान व मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गुरुवचन सिंह गौड जी की 28 वीं पुण्यतिथि पर स्कूल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज जनपद के गाँव पिपाला इगलासपुर के महबूब इंटर कॉलेज में निडर ,निष्पक्ष व ईमानदार व किसान व मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार गुरुवचन सिंह गौड जी की 28 वीं पुण्यतिथि पर स्कूल परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि रिटायर्ड सेल टैक्स कमिश्नर सुशील कुमार शर्मा रहे व अध्यक्षता रिटायर्ड बैंक मैनेजर व वरिष्ठ साहित्यकार डोरी लाल भास्कर ने की,कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवचन सिंह गौड जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया!वरिष्ठ पत्रकार व कवि राजेश गोयल द्वारा कवियों का परिचय कराया गया।
कवि सम्मेलन में ग़ज़लकार मंगल सिंह मंगल,अदील अहमद सिददीकी "आदिल",बाबा बुलंदशहरी,राजेश गोयल,कवयित्री बीना सिंह मंगल,डेजी रानी मिश्रा,कवि राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,इशाक़ अली सुंदर आदि ने अपने गीत,कविता व ग़ज़लों से समां बाध दिया और खूब वाह वाही लूटी,कालेज के संस्थापक राजेश्वर पाल गौड व मुख्य अतिथि सुशील कुमार शर्मा (सैलटेकस कमिश्नर)द्वारा कवियों एवं किसौली टाइम्स समाचार पत्र के संपादक महेंद्र सिंह का शाल,कलेण्डर,नववर्ष 2023 डायरी भेंटकर सम्मान किया गया,स्कूल के मेधावी छात्र- छात्राओं जिनमे प्राची,वंशिका,हिमांशु , निशांत,करिश्मा,आदित्य,छवि शर्मा,मुस्कान आदि को स्मृति चिन्ह् व पैन देकर सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि सुशील कुमार शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुवचन सिंह गौड ने बड़ी ही बेबाकी व निडरता से पत्रकारिता की,शासन,प्रशासन के अधिकारी उनकी बात मानते थे,आज की पत्रकारिता व पत्रकारों में वो निडरता,ईमानदारी दिखाई नहीं देती है,जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत ही चिंताजनक है!
कवि मंगल सिंह मंगल,डोरी लाल भास्कर व इशाक़ अली सुंदर ने अतिथि व स्कूल संस्थापक राजेश्वर पाल गौड को पुस्तकालय हेतु साहित्यिक पुस्तकें भेंट की गई,कार्यक्रम का सफल संचालन इशाक़ अली सुंदर ने किया और कार्यक्रम में पधारे अतिथि व कवियों का कालेज संस्थापक राजेश्वर पाल गौड व प्रधानाचार्य सुभाषचंद् शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ व हितेंद्र गौड ने सराहनीय योगदान दिया।


