Top
Begin typing your search above and press return to search.

मऊ जिले के पांच गांवों में कवि कुमार विश्वास ने खोले कोविड केयर सेंटर

देश के लोकप्रिय कवियों की फेहरिस्त में शामिल कुमार विश्वास ने मऊ जिले के पांच गांवों में कोविड केयर सेंटर खोले है

मऊ जिले के पांच गांवों में कवि कुमार विश्वास ने खोले कोविड केयर सेंटर
X

मऊ। देश के लोकप्रिय कवियों की फेहरिस्त में शामिल कुमार विश्वास ने मऊ जिले के पांच गांवों में कोविड केयर सेंटर खोले है।

विश्‍वास ट्रस्ट के तत्वावधान में जारी ‘गाँव बचाओ अभियान’ के तहत मऊ जिले के 5 गाँवों में कोविड केयर केंद्र खोले गए हैं जबकि अगले हफ्ते तक कुछ और गाँवों में भी इस प्रकार के केंद्र खोले जाने की योजना है।

रविवार को विश्वास कोविड केयर सेन्टर उद्घाटन के अवसर पर कवि कुमार विश्वास की टीम से जुड़े सदस्य और मऊ में इस अभियान के कार्डिनेटर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील स्थित देवकली देवलास गांव के निवासी कवि एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में राजभाषा अधिकारी देवकान्त पाण्डेय ने कहा कि कि पहले चरण में अभी मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के देवकली देवलास, बरबोझी व ढोलना तथा घोसी तहसील के विश्वनाथपुर व लखीपुर गाँव मेँ ये कोविड केयर केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। इन केंद्रों के लिए कुमार विश्वास द्वारा कोविड केयर किट भेजी गई है जिसे जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया गया। इस किट में आवश्यक दवाइयाँ, मास्क, सैनीटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि मौजूद है साथ ही निशुल्क परामर्श के लिये ऑनलाइन डाक्टर की व्यवस्था भी की गई है। रविवार को इन पांचों केंद्रों का उदघाटन किया गया।

केन्द्रों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए जिनकी बुखार व ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच करके उन्हें विश्वास कोविड किट प्रदान की गई । कवि कुमार विश्वास के गाँव बचाओ अभियान के तहत गाँवों में कोविड से बचाव और उपचार के लिए किए जा रहे इस पुनीत कार्य की सभी ग्रामवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it