कौशाम्बी :धाम कड़ा में हजारों श्रद्धालु माँ शीतला के दरबार में टेक रहे है माथा
देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल देवी धाम कड़ा में आनादि काल से आषाढ़ महीने में लगने वाला शीतला अष्टमी का मेले के दौरान देश के कोने कोने से आये हुए हजारों श्रद्धालु माँ शीतला के दरबार मे माथा टेक कर आशीर्

कौशाम्बी । देश की 51 शक्तिपीठों में शामिल देवी धाम कड़ा में आनादि काल से आषाढ़ महीने में लगने वाला शीतला अष्टमी का मेले के दौरान देश के कोने कोने से आये हुए हजारों श्रद्धालु माँ शीतला के दरबार मे माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।
देवी माँ की अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए देवी के मंदिर में ध्वजा, पताका,निशान चढ़ाकर देवी प्रतिमा में फूल माला,चुनरी,नारियल, बताशा,दूध,वस्त्र आभूषण श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किया जा रहा है। आषाढ़ महीने के प्रथम पखवारे में शीतला अष्टमी के नाम से प्रसिद्ध यह मेला खरीफ की फसल प्रारम्भ होने के पूर्व देवी को प्रसन्न करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की मंशा से श्रद्धालु कड़ा आकर गंगा स्नान करते है।
गंगा जल लेकर देवी के चरणों के पास स्थित गंगाजल से जलहरी भरते है। देवी की परिक्रमा करने के साथ फूल माला , नारिलय चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं।
अष्टमी का यह मेला आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा दो जुलाई से शुरू होकर नवमी सात जुलाई तक चलता है । देवी भक्तों का मानना है कि आषाढ़ शीतला अष्टमी के अवसर पर देवी के दर्शन से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।सभी मनोकामनाएं पूर्ण होतीहै। दैहिक, दैविक, भौतिक सभी संतापों से मुक्ति मिल जाती है।
इसी कामना से इस मेले में पड़ोसी जिले इलाहाबाद, फतेहपुर,चित्रकूट, बाँदा, भदोही, बनारस, रायबरेली, लखनऊ, मिर्जापुर सहित अनेक जिलों से श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए कड़ा धाम पहुच रहे हैं।


