कटारिया ने सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की निंदा की
राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने नागौर जिले के सावंराद में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा फैलाने की निंदा की है
जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने नागौर जिले के सावंराद में उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा फैलाने की निंदा की है। कटारिया ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने राजपूत समाज की भावनाओं की कद्र करते हुये हुंकार रैली और श्रद्धांजली सभा आयोजित करने की अनुमति दे दी थी और इस रैली में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को रोका नही गया था। इसके बावजूद रैली में शामिल लोगों द्वारा की गयी हिंसा निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बनाये रखने में अपनी ओर से पूरे प्रयास किये थे लेकिन देर सायं सभा समाप्ति के बाद लोगों द्वारा पुलिस पर हमला करने, पुलिस कर्मियों को आग में जलाने का प्रयास करने तथा पुलिस अधीक्षक के साथ मारपीट कर उनकी गाडी को आग लगाने और पुलिस के हथियार छिनने के कारण वहां स्थिति बिगडी।
उन्होंने कहा कि उपद्रवियों द्वारा लगातार हिंसात्मक माहौल बनाने और पुलिस पर हमला करने के कारण मजबूरन पुलिस को अपने बचाव में फायरिंग की गयी जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
कटारिया ने कहा कि फिलहाल सावंराद में स्थिति सामान्य है और पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने में जुटी हुयी है। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर कल सावंराद में राजपूत रावणा समाज, करणी सेना सहित कुछ संगठनों ने हुंकार रैली और श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया था। सभा की समाप्ति के बाद उग्र प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गये थे।


