कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये।
#SpotVisuals: 2 terrorists gunned down in an encounter with security personnel in Anantnag's Dooru area, encounter over. #JammuAndKashmir (visuals deferred) pic.twitter.com/OGUvAHcbq6
— ANI (@ANI) March 24, 2018
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने कल देर रात अनंतनाग के शिशत्रागाम गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।
"In an encounter in Shishitergam Police station Dooru Anantnag; today morning two bodies of terrorists have been recovered along with two AK47s, pistols, grenades and arms and ammunition.Efforts are on to identify the bodies. Operation concluded", tweets J&K DGP SP Vaid(File pic) pic.twitter.com/bHQRuthCht
— ANI (@ANI) March 24, 2018
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तुरंत मौके पर रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया ताकि कोई भी आतंकवादी बचकर भाग नहीं पाए।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया और छिपे हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद मिले हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो गया है।
इस मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने अनंतनाग तथा कुलगाम जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है ताकि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके।


