कश्मीर में बंदूकधारी ने मदरसा शिक्षक को गोली मारकर घायल करा
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में कल रात एक अज्ञात बंदूकधारी ने मदरसा शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में कल रात एक अज्ञात बंदूकधारी ने मदरसा शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बंदूकधारी ने मदरसा शिक्षक सयार वानी पर नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकलते समय गोलियां चलायी। शिक्षक को पैर में चार गोलियां लगी हैं। घायल शिक्षक को उपचार के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को गोली मार दी और उसकी पत्नी को घायल कर दिया था।
जिले के बिजबेहारा के समीप कात्सू में कुछ संदिग्ध आतंकवादी एसपीओ मुश्ताक अहमद शेख के घर में जबरन घुसकर और उन पर गोलियां चलायी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हमले में एसपीओ की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायल महिला को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, बाद में उन्हें श्रीनगर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया लेकिन आतंकवादी भाग निकले।
एक अन्य घटना में शोपियां जिले में कार में सवार आतंकवादियों ने सेना के नाके पर रोकने का संकेत देने के बाद गोलियां बरसानी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार की टक्कर हो गयी। अंधेरे के कारण आतंकवादी कार छोड़कर भाग निकलने में कामयाब रहे।


