कश्मीर: तंजीम-ए-आजादी के चैयरमैन मल्ला गिरफ्तार
पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात इस्लामी तंजीम-ए-आजादी के चैयरमैन अब्दुल समद मल्ला को गिरफ्तार कर लिया है

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात इस्लामी तंजीम-ए-आजादी (आईटीईए) के चैयरमैन अब्दुल समद मल्ला उर्फ इंकलाबी को गिरफ्तार कर लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इंकलाबी नवंबर से गिरफ्तारी से बच रहा था लेकिन शनिवार को उसे पुलवामा के डोगरीपुरा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने कहा कि इंकलाबी को अंवतीपुरा थाने में बंद किया गया। इंकलाबी देशद्रोही गतिविधियों के कई मामलों में वांछित था।
इससे पहले बांदीपुरा की एक अदालत ने इंकलाबी की 29 अक्टूबर जमानत मंजूर की थी। पुलिस ने देशद्रोही गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए कई बार उसके बांदीपुरा स्थित घर पर छापा मारा था।
इंकलाबी ने बांंदीपुरा अदालत में मामला दर्ज करके उनकी बार-बार होने वाली गिरफ्तारी के एवज में राज्य सरकार से 10 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है।


