कश्मीर: आतंकवादियों ने पीडीपी नेता को मारी गोली
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने पीडीपी के एक नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा दक्षिण कश्मीर में एक ग्रेनेड विस्फोट में चार लोग घायल हो गये
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने सत्तारुढ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा दक्षिण कश्मीर में एक ग्रेनेड विस्फोट में चार लोग घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की खोज में गहन तलाशी अभियान चलाया है। उन्होने कहा कि कल रात आतंकवादियों ने पीडीपी के एक नेता अब्दुल कय्यूम वानी को उसके घर के पास गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वानी कोे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है।
वानी को तीन गोली लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कल रात एक ग्रेनेड विस्फोट में चार लोग घायल हो गये हैं। आतंकवादियों ने राज्य पुलिस के एक शिविर को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका था लेकिन शिविर के बाहर ही गिरकर विस्फोट हो गया जिसमें चार नागरिक घायल हो गये।


