कश्मीर : कुपवाड़ा में भयानक हिमस्खलन,कई लोग हुए लापता
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में कल हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए तीन लाेगों का अभी तक कोई पता नहीं चला

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में कल हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए तीन लाेगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने लापता लोगों की पहचान वारनाव निवासी गुलाम मोहम्मद लोन और मोहम्म्द अलताफ तथा दर्दीपोरा निवासी बशीर अहमद के रूप में की गयी है। ये तीनों दर्दोपोरा लोलाब के लशकोट जंगल में शिकार के लिए गये थे, तभी हिमस्खलन की चपेट में आ गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के साथ राज्य के आपदा प्रबंधन दल के सदस्य बचावकार्य के लिए कल घटनास्थल पर पहुंचे थे। दल के साथ करीब 100 की संख्या में स्थानीय नागरिक भी हैं , लेकिन भारी हिमस्खलन से लगभग 20 फुट बर्फ जमा होने के कारण बचाव कार्य में आ रही मुश्किलों को देखते हुए फिलहाल बचाव अभियान स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद ही बचाव अभियान फिर से शुरू किया जायेगा।


