कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं : सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में हालात सुधर रहे हैं और सेना अपना दायित्व काम बखूबी निभा रही है

जम्मू। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में हालात सुधर रहे हैं और सेना अपना दायित्व काम बखूबी निभा रही है। जनरल रावत ने 47 अार्मर्ड रेजिमेंट को स्टेंडर्ड प्रदान किए जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कश्मीर घाटी के हालात में सुधार हो रहा है और फिलहाल जो कुछ भी वहां हो रहा है, वह संभवत: आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हताशा को ही दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में सेना सरकार के दृष्टिकोण का अनुसरण कर रही है अौर एनआईए के छापे उसी का हिस्सा थे। उन्होंने कहा , 'जब पूरी सरकार की किसी काम में जुटती है, उसके प्रत्येक अंग को उसी कार्य में जुटना पड़ता है।'
उन्होंने कहा कि एनआईए छापों की कामयाबी का पता निकट भविष्य में चलेगा। चाेटी काटने की घटनाओं के बारे में जनरल रावत ने कहा, 'आप इन घटनाओं को सेना के लिए चुनौती के तौर पर क्यों देख रहे हैं। यह एक सामान्य मामला है और ऐसा देश के अन्य भागों में भी हुआ है।'
जनरल ने कहा कि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन अपना काम कर रहे हैं और मीडिया को चोटी काटने की घटनाओं के मामले में लोगों को गुमराह करने वाले अलगाववादियों और अन्य एजेंसियों का पर्दाफाश करने की जरूरत है। नियंत्रण रेखा के पार चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों के बारे में उन्होंने कहा कि वे शिविर मौजूद हैं और आतंकवादी सक्रिय हैं। सर्जिकल स्ट्राइक आतंकवादियों का सफाया करने के तरीकों में से एक है। उन्होंने कहा कि तरीके तो बहुत से हैं और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उरी और नागरोटा हमलों की जांच के बारे में जनरल रावत ने कहा कि उचित कदम उठाए जा रहे हैं। दोषियों को सजा दी जाएगी और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने हाल ही कहा था कि उनका देश भारत के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है, इस बारे में जनरल ने कहा कि सेना के जिम्मे का एक दायित्व है और वह उसका निर्वहन करती रहेगी। किसी भी तरह की वार्ता का फैसला राजनीतिक रूप से लिया जाना चाहिए। इससे पहले जनरल रावत ने 47 अार्मर्ड रेजिमेंट को स्टेंडर्ड प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में उसकी बहुत सराहना की और प्रत्येक क्षेत्र में उसकी ओर से दिखाए गए साहस और दिलेरी के लिए उसे शाबाशी दी।


