Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया
जम्मू- कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों ने आतंवादियों के खिलाफ घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया

श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों ने आतंवादियों के खिलाफ घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हमपोरा, लागते हंदवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने पर सुरक्षा बलों एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह(एसओजी)ने संयुक्त अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि बाहर निकलने के सभी रास्तों काे सील कर दिया और व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। अभी तक आतंकवादियों का पता नहीं लगाया जा सका है।
ताजा समाचार मिलने तक तलाशी अभियान जारी था। रिपोर्ट के अनुसार जंगलों में छिपे आतंकवादी हिमपात और हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए यहां आ गए हैं।
Next Story


