कश्मीर : रेल सेवा फिर से बहाल
कश्मीर घाटी में कल हुई स्थगित रेल सेवा को आज फिर से बहाल कर दिया गया

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में कल हुई स्थगित रेल सेवा को आज फिर से बहाल कर दिया गया।
डोगरा शासन के दौरान श्रीनगर के केन्द्रीय कारागार के बाहर 1931 में 22 लोगों के मारे जाने की 86वीं बरसी पर कल अलगाववादियों की आम हडताल को ध्यान में रखते हुए यह रेल सेवा स्थगित की गई थी।
रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया “हमने आज सुबह से घाटी में सभी रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है।”
उन्होंने कहा मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर में बारामूला तक चलने वाली सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं।
इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर में बडगाम -श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू बनिहाल तक चलने वाली रेल सेवा भी सुचारू रूप से चल रही है।
उन्होंने कहा कि घाटी में इससे पहले हुए प्रदर्शनों के दौरान रेलवे की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति काे नुकसान पहुंचा था।
घाटी में हुई पिछले साल अशांति के कारण लगभग छह महीने तक रेल सेवा को स्थगित करना पड़ा था।


