Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर : नैफेड प्रमुख, राज्यपाल ने कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने पर चर्चा की
भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन परिसंघ लिमिटेड (नैफेड) के प्रमुख और जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कृषि उत्पादों के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की

श्रीनगर। भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन परिसंघ लिमिटेड (नैफेड) के प्रमुख और जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कृषि उत्पादों के सहकारी विपणन को बढ़ावा देने के बारे में चर्चा की। नैफेड के अध्यक्ष, बिजेंदर सिंह ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बेहतर मूल्य और उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दैनिक जरूरत की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए इसकी गतिविधियों को विविधतापूर्ण बनाने की पहलों के बारे में भी चर्चा की।
दोनों अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर से नैफेड द्वारा सेब की खरीद और विपणन की जारी प्रक्रिया और सेब किसानों को इसके लाभ के बारे में बातचीत की।
Next Story


