कश्मीर: महबूबा ने शांति बहाल करने की अपील की
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील करते हुये कहा है कि कश्मीर पहले से ही मानव,शैक्षणिक और आर्थिक हानि का गवाह रहा है
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील करते हुये कहा है कि कश्मीर पहले से ही मानव,शैक्षणिक और आर्थिक हानि का गवाह रहा है।
महबूबा ने कल शाम एचएमएचएस अस्पताल में बी काम की एक छात्रा इकरा की हालत का जायजा लेने के बाद कहा,“ शांति की स्थापना से ही अकादमिक,आर्थिक और पर्यटन गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकती हैं।
” नवा कदाल महिला कॉलेज की छात्रा इकरा कथित रूप से सोमवार को छात्रों की ओर से प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ की ओर से पत्थर फेंके जाने से घायल हो गयी थी।
पुलिस ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुये कहा था कि पत्थर वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने चलाया था।
मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर पहले से ही मानव,शैक्षणिक और आर्थिक हानि का गवाह रहा है और इसे स्थायी तौर पर अंधेरे में नहीं धकेला जा सकता। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन को इकरा के इलाज के लिये बेहतर चिकित्सा उपचार दिये जाने का निर्देश देते हुये कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उसे इलाज के लिये राज्य के बाहर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने इकरा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुये घोषणा की कि सरकार उसकी शैक्षणिक और भविष्य में नौकरी संबंधी सारी जिम्मेदारियों को उठायेगी।


