घाटी में जवानों से बदसलूकी पर भडक़े क्रिकेटर गंभीर, बोले ‘एक थप्पड़ पर 100 जिहादियों को मारो’
नई दिल्ली ! बुधवार को सामने आए जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ बदसलूकी के वीडियो से पूरा देश गुस्से में था। गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए

कहा, कश्मीर हमारा है, जिसे आजादी चाहिए वह यहां से चला जाए
नई दिल्ली ! बुधवार को सामने आए जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों के साथ बदसलूकी के वीडियो से पूरा देश गुस्से में था। गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि हमारे जवान को पडऩे वाले हर चांटे पर 100 जिहादियों को मौत के घाट उतारना चाहिए। जिस किसी को भी आजादी चाहिए, वह भारत देश को छोड़ कर जा सकता है। कश्मीर हमारा है। गौतम गंभीर ने अपने दूसरे ट्वीट में तिरंगे के मतलब को समझाया। गंभीर ने लिखा कि शायद राष्ट्र विरोधी लोग भूल गए हैं कि हमारे तिरंगे का मतलब क्या है। गंभीर ने लिखा कि केसरिया मतलब हमारे गुस्से की आग, सफेद मतलब जिहादियों के लिए कफन और हरा मतलब आतंक के लिए घृणा।
सहवाग भी उतरे समर्थन में
गौतम गंभीर के इस ट्वीट के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुद्दे पर गंभीर का साथ दिया। सहवाग ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि अब तो बदतमीजी की हद हो गई। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां पर कुछ कश्मीरी युवकों सीआरपीएफ के जवान को लात मारता हुआ दिख रहा है। लेकिन फिर भी जवान ने युवक को कुछ नहीं कहा।


