Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर : उमर-महबूबा का बाद पूर्व आईएएस शाह फैसल पर भी लगा पीएसए
कश्मीर में पूर्व आईएएस टॉपर और राजनेता शाह फैसल पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगा दिया गया

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों-उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बाद अब नौकरशाह से राजनेता बने शाह फैसल के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) लगा दिया गया है। सूत्रों ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्व आईएएस टॉपर के खिलाफ लगाया गया पीएसए तीन महीने से लेकर दो साल तक बिना किसी मुकदमे के हिरासत में रखने की अनुमति देता है।
इससे पहले, पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर और महबूबा मुफ्ती के मामा व वरिष्ठ पीडीपी नेता सरताज मदनी पर भी पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उमर अब्दुल्ला के पिता व तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद, फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से ही पीएसए लगा हुआ है।
Next Story


