कश्मीर : संपादकों ने गिरफ्तार पत्रकार पर आरोप को बताने की मांग की
कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस से श्रीनगर के गिरफ्तार पत्रकार आसिफ सुल्तान के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सार्वजनिक करने की मांग की

श्रीनगर। कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर पुलिस से श्रीनगर के गिरफ्तार पत्रकार आसिफ सुल्तान के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सार्वजनिक करने की मांग की। सुल्तान को छह दिनों की नजरबंदी के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है।
संपादकों की संस्था की एक बैठक के बाद जारी बयान में गिल्ड ने कहा, "इस आशय की परेशान करने वाली रिपोर्ट हैं कि संवाददाताओं को उनके सूत्रों के बारे में बताने के लिए कहा जा रहा है।"
गिल्ड के अनुसार, "कानून प्रवर्तक एजेंसियों को यह सच्चाई अवश्य समझनी चाहिए कि सभी पत्रकारों के लैपटॉप में 'विवादित' सामग्रियां होती हैं क्योंकि डाटा संग्रह करना रिपोर्टर का मूलभूत अधिकार है।"
बयान में कहा गया है, "केईजी दोहराता है कि रिपोर्टर को उसके सूत्रों के बारे में बताने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इसे दुनिया के हर लोकतंत्र में गैरकानूनी समझा जाता है।"


