कश्मीर: सुरक्षा बलों की कार्रवाई में घायल युवक की मौत
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सड़काें पर उतर आए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए कथित रूप से सुरक्षा बलों की ओर से की गयी कार्रवाई में घायल एक और युवक की मौत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सड़काें पर उतर आए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए कथित रूप से सुरक्षा बलों की ओर से की गयी कार्रवाई में घायल एक और युवक की कल देर रात मौत हो गयी।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच 12 घंटों तक चली भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे।
मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं तथा एक अधिकारी और दो जवान घायल हो गये। सुरक्षा बलों ने कल शाम शोपियां और पुलवामा जिले के काकपोरा में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया और पेलेट गन से गोलियां चलाई जिससे दो युवक ओवैस अहमद डार और मोहम्मद सईद भट घायल हो गये। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भेज दिया गया।
श्रीनगर अस्पताल पहुंचते ही ओवैस अहमद की मौत हो गयी और सईद की मौत देर रात हुई। प्रशासन ने शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अडगाम के चदूरा में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी हैं।


