कश्मीर : धूमधाम से मनाया जा रहा है शाह-ए हमदान उर्स
कश्मीर घाटी में हजरत मीर सैयद अली हमदान (शाह-ए-हमदान) का 652वां उर्स आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हजरत मीर सैयद अली हमदान (शाह-ए-हमदान) का 652वां उर्स आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोगों को शाह-ए हमदान उर्स की बधाई दी है और घाटी में शांति स्थापित होने की कामना की है।
सुश्री मुफ्ती ने अपने संदेश में कहा प्रदेश के लोग हजरत शाह-ए-हमदान के बहुत ऋणी हैं क्योंकि उन्होंने शिक्षा, सामाजिक और अन्य मानवीय सेवाओं के माध्यम से धर्म के रास्ते पर लोगों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि उनके साथ यहां आये लोगों से कई व्यापारों, हस्तशिल्प, खान-पान और संस्कृति को बढ़ावा मिला है। सुश्री मुफ्ती कल हजरत शाह-ए-हमदान के खानकाही मुल्ला स्थित मजार पर गयीं तथा इंतजामों का जायजा लिया है।
पिछले साल नौ जुलाई को अनंतनाग मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी तथा दो अन्य आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा के कारण उस साल उर्स में काफी कम संख्या में लोग एकत्र हुए थे।
शाह-ए हमदान उर्स का मुख्य स्थल शहर-ए खास में झेलम नदी के किनारे खानकाह मुल्ला है जहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं।
उनकी मजार पर पूरे जोशो-खरोश और धार्मिक उल्लास के साथ उर्स का आयोजन किया किया गया है।


