कश्मीर में सीजफायर देश के विरुद्ध षड्यंत्र, जम्मू सरकार भी है इसका हिस्सा: लक्ष्मीकांता चावला
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कश्मीर में सीज़फायर को देश के विरूद्ध षंडयंत्र करार देते हुये कहा है कि जम्मू कश्मीर सरकार भी इसका हिस्सा है

अमृतसर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कश्मीर में सीज़फायर को देश के विरूद्ध षंडयंत्र करार देते हुये कहा है कि जम्मू कश्मीर सरकार भी इसका हिस्सा है।
चावला ने आज यहां जारी एक बयान में यह बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बाेलते हुये कहा कि वह पत्थरबाजों को रिहा करती हैं लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों पर मामला दर्ज कराती हैं। उन्होंने कहा कि क्यों नहीं पत्थरबाजाें को रिहा करने के लिये सुश्री महबूबा के खिलाफ ही मामला दर्ज किया जाना चाहिये।
भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह गत शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों ने सीआरपीएफ की गाड़ी घेरी, पत्थर मारे, शीशे और गाड़ी तोड़ने की कोशिश की उसके बारमेतो पत्थरबाजों को जेलों से रिहा करने वाली सुश्री महबूबा की आंखें खुल जानी चाहिएं।
उन्होंने कहा कि गत रविवार को सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी जब श्रीनगर में पाकिस्तान द्वारा सीमा पर सीज़फायर का उल्लंघन कर गोलीबारी किये जाने शहीद हुये दो जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे और शोक के बिगुल बज रहे थे उस समय मुख्यमंत्री कुछ लोगों को इकट्ठा कर ‘ग्रेनेड से न गोली से-बात बनेगी बोली से‘ के नारे लगा रहीं थीं।


