कश्मीर: चार युवकों की मौत के बाद बाधित ट्रेन सेवाएं शुरू
कश्मीर घाटी में हाल में सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में चार युवकों की मौत के बाद अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से तीन दिनों से बाधित ट्रेन सेवाएं आज शुरू हो गयी।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हाल में सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में चार युवकों की मौत के बाद अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से तीन दिनों से बाधित ट्रेन सेवाएं आज शुरू हो गयी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि आज सुबह घाटी में रेल सेवाएं शुरू कर दी गयी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र में बनिहाल से ट्रेन सेवाएं पूर्ववत चलेगी।
इसी तरह उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम-बारामूला में ट्रेनें निर्धारित समय पर चलेंगी। गौरतलब है कि 11 अप्रैल को कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कथित कार्रवाई में चार युवकों की मौत के बाद अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए घाटी में एहतियातन ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयी थी।


