कश्मीर: रेल सेवाएं बाधित करने के बाद आज से फिर शुरू
कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए रेल सेवाएं बाधिक करने के बाद आज सेवाएं शुरू कर दी गयी है। अलगाववादियों ने बडगाम में प्रदर्शन के दौरान 3 युवाओं की मौत के विरोध में कल बंद का आह्वान किया
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से एक दिन के लिए रेल सेवाएं बाधित करने के बाद आज सेवाएं शुरू कर दी गयी है। अलगाववादियों ने बडगाम में प्रदर्शन के दौरान तीन युवाओं की मौत के विरोध में कल बंद का आह्वान किया था।
बडगाम में 28 मार्च को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था तथा एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया था। मुठभेड़ के दौरान लोगों ने प्रदर्शन किया तथा मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े तथा हवा में गोलियां चलाई।
इस दौरान कथित रूप से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सभी रेल सेवाएं आज शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम तथा बारामूला के बीच रेल सेवाएं शुरू हो गयी है। इसी प्रकार दक्षिणी कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में रेल सेवाएं अपने नियत समय से चल रही है।


