कासगंज दंगा: कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की
कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के कासगंज में साम्प्रदायिक दंगों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इनकी जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के कासगंज में साम्प्रदायिक दंगों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए इनकी जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन दिन से कासगंज में हिंसा जारी है और इसका प्रभाव राज्य के दूसरे हिस्सों पर भी पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन स्थिति से निपटने मे पूरी तरह से नाकाम रहा है। हिंसा को राेकने में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल रही है।
उन्होंने कहा कि कासगंज में दंगे भड़काने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि पूरी घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक जांच करायी जानी चाहिए और इसके लिए उच्च न्यायालय के माैजूदा न्यायाधीश को नियुक्त किया जाना चाहिए।


