मामूली विवाद पर देवरानी की हत्या, आरोपियों ने किया सरेंडर
कसडोल ! कसडोल थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के दिशा निर्देशन में मामले की जाचं कर रहे सहायक उपनिरीक्षक रणजीत क्षत्रे से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार

कसडोल ! कसडोल थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य के दिशा निर्देशन में मामले की जाचं कर रहे सहायक उपनिरीक्षक रणजीत क्षत्रे से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार 12मई को सुबह करीब सवा आठ बजे श्रीमती कौशल्या पति राम गिलास साहू उम्र 40 वर्ष गांव के ही देवरानी तालाब में नहाने गई तभी इसी बीच उसकी जेठानी सुशीला पति बंशीलाल साहू उम्र 50 वर्ष अपनी बेटी कुमारी मानसी 19 वर्ष के साथ वही पर नहाने पहुंची जहाँ उनका हाल ही में उनके घरों में शादी हुआ था जिसमें मामूली बात को लेकर थोडा विवाद हुआ था वहीं प्रसँग घटना स्थल पर उनके बीच फिर उठा और देखते ही देखते विवाद इतना बड गया कि जेठानी और उसकी बेटी और पास में ही मौजूद उसका पति भी पहुंच इस लडाई में शामिल हो तीनों ने मिलकर मृतक कौशल्या बाई साहू को पानी में डूबाकर मार डाला और थाने में आकर तीनों ने सरेंडर कर दिया।जहां उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 ए 3 4दर्ज कर गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है वहीं मर्ग क्रमांक58.2017दर्ज कर मृतका के शव का पंचनामा एवं पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर इस मामूली विवाद से दिनदहाडे हत्या जैसी वारदात हो जाने पर गांव के लोग सकते में हैं उल्लेखनीय है कि गांव में जहाँ घटना हुई वहां पर देवरानी जेठानी नामक आपस में जुडे तालाब है उनमें से देवरानी तालाब में ही जेठानी द्वारा देवरानी की हत्या से लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं।


