कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के राजकुमार अध्यक्ष बने
कसौधन वैश्य गुप्ता समाज महासमुन्द इकाई द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय बैठक कल कबीर आश्रम में संपन्न हुआ

पिथौरा। कसौधन वैश्य गुप्ता समाज महासमुन्द इकाई द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय बैठक कल कबीर आश्रम में संपन्न हुआ इस बैठक में समाज के 8 इकाइयों धमतरी भिलाई दुर्ग रायपुर आरंग राजिम नवापारा धमधा महासमुन्द के समाज प्रमुखों ने शिरकत किया।
कार्यक्रम में गणेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता राजीव राजकुमार गुप्ता महासमुन्द ब्रह्मानंद गुप्ता राम कुमार गुप्ता श्रीमती त्रिवेणी गुप्ता शीला गुप्ता मंजू गुप्ता रेनू गुप्ता सारिका गुप्ता सहित सैकड़ों समाज के लोगों की उपस्थिति में समाज का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में समाज में एकरूपता लाने समाज हित में कार्य करने समाज हित में कार्य करने सहित कई सुझावों पर अमल करने का निर्णय लिया गया।
वही समाज के प्रांत स्तरीय अध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता राजिम, उपाध्यक्ष पद पर डॉ अविनाश गुप्ता भिलाई, सचिव पद पर विनोद गुप्ता आरंग, संरक्षक पद पर राम कुमार गुप्ता बैहर, का सर्वसम्मति से चयन कर समाज की जिम्मेदारी दी गई गुप्ता समाज के प्रांत स्तरीय चुनाव का संचालन प्रदेश महासचिव राजकुमार गुप्ता ने किया आभार प्रदर्शन महासमुन्द गुप्ता समाज के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान के साथ देशहित मेजान नेओछावर करने वालोको समाज दुवारा 2 मिनट श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


